बर्नपुर सेनरेले रोड की मरम्मत को लेकर जिलाधिकारी को कृष्णेंदु ने किया मेल

आसनसोल कोर्ट मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय से भाजपा के प्रदेश कमेटी के नेता कृष्णेंदु मुख़र्जी ने बर्नपुर सेनरेले रोड की बदहाली और कई अन्य मुद्दों को लेकर आसनसोल नगर निगम, जिला परिषद, एडीडीए व राज्य सरकार को जम कर कोसा.

By AMIT KUMAR | June 7, 2025 10:03 PM
feature

आसनसोल.

आसनसोल कोर्ट मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय से भाजपा के प्रदेश कमेटी के नेता कृष्णेंदु मुख़र्जी ने बर्नपुर सेनरेले रोड की बदहाली और कई अन्य मुद्दों को लेकर आसनसोल नगर निगम, जिला परिषद, एडीडीए व राज्य सरकार को जम कर कोसा. उन्होंने बर्नपुर-सेनरेले रोड की अविलंब मरम्मत कराने के लिए जिलाधिकारी एस पोन्नमबलन को मेल किया है. यही नहीं, उन्हो़ंने निगम, जिला परिषद, एडीडीए समेत राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियों पर नागरिक सेवाएं देने में कथित ढिलाई को लेकर कई गंभीर आरोप लगाये. कहा कि कुछ दिनों पहले आसनसोल जुबली मोड़ से लेकर स्कॉब गेट तक मरम्मत के लिए पिचिंग को मशीन से हटाने का कार्य शुरू किया गया, लेकिन उसे दो हफ्ते पहले अधूरा छोड़ दिया गया. दो सप्ताह से अधिक का समय बीत गया, पर सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया है.

शहरी गरीबों को स्वरोजगार उद्यम स्थापित करने और चलाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है. जैसे कि ऋण सुविधा, मिशन शहरी गरीबों को मजदूरी रोजगार के अवसरों तक पहुंच प्रदान करने का भी प्रयास करता है. मिशन में शहरी बेघरों के लिए आश्रय और अन्य आवश्यक सेवाओं की सुविधा देने का भी प्रावधान है. सड़क किनारे फुटपाथ विक्रेताओं को उभरते बाजार के अवसरों तक पहुंच के लिए उपयुक्त स्थानों, संस्थागत ऋण और सामाजिक सुरक्षा सुविधा प्रदान करता है. आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत आने वाली किसी भी वार्ड में इस योजना के तहत किसी भी व्यक्ति को ना तो कोई लाभ मिला और ना ही कोई व्यक्ति इस योजना के बारे में जान पाया है. इस योजना के तहत निगम में आये करोड़ों रुपए के फंड खर्च भी हो गये. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि वह पैसे गये, तो कहां गये. जिसका जवाब किसी के पास नहीं है. भाजपा नेता कृषनेन्दु मुख़र्जी ने कहा निगम द्वारा किया गया करोड़ों का यह घोटाला कोई नई बात नही है. ऐसे कई घोटाले हैं. जिन घोटालों को वह बारी -बारी उठाएंगे और जनता के सामने लायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version