कांकसा : बीडीओ ऑफिस को भाजपा ने घेरा

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा बीडीओ कार्यालय का घेराव कर गलसी छह मंडल भाजपा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पेयजल की सप्लाई, निकासी व्यवस्था दुरुस्त करना, बुजुर्ग और विधवा भत्ता समेत अन्य सरकारी परियोजनाओं को विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में सटीक रूप से जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचाने को लेकर धारणा प्रदर्शन किया गया.

By AMIT KUMAR | April 28, 2025 9:44 PM
an image

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा बीडीओ कार्यालय का घेराव कर गलसी छह मंडल भाजपा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पेयजल की सप्लाई, निकासी व्यवस्था दुरुस्त करना, बुजुर्ग और विधवा भत्ता समेत अन्य सरकारी परियोजनाओं को विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में सटीक रूप से जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचाने को लेकर धारणा प्रदर्शन किया गया.

भाजपा नेताओं को मिला आश्वासन

बीडीओ कार्यालय तक जुलूस निकाल कर पहुंचा गया. निकासी व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंपने के समय बीडीओ पर्णा दे ने भाजपा नेताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही सब्जी बाजार के पास मौजूद फ्लैट का निकासी व्यवस्था दुरुस्त कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version