दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुए हमले के खिलाफ गुरुवार शाम को बीरभूम जिले के रामपुरहाट के पांचमाथा मोड़ पर पथावरोध किया गया.
By AMIT KUMAR | March 20, 2025 9:33 PM
बीरभूम.
दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुए हमले के खिलाफ गुरुवार शाम को बीरभूम जिले के रामपुरहाट के पांचमाथा मोड़ पर पथावरोध किया गया. उस दौरान भाजपाइयों ने राज्य की मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका. वहीं, राज्य में तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में विधि-व्यवस्था की गिरती स्थिति को लेकर विक्षोभ जताया. मौके पर भारी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है