बांकुड़ा. जिले के बिष्णुपुर थाना क्षेत्र में द्वारकेश्वर नदी में बह कर लापता हुए तीन स्कूली किशोरों के शव आपदा मोचन बल (डीआरएफ) की टीम ने बरामद कर लिये. बिष्णुपुर हाइ स्कूल में मंगलवार को टिफिन के दौरान नौवीं कक्षा के तीनों छात्र निकले और साइकिल से सांधेश्वर मंदिर का दर्शन करने चले गये थे. उसके बाद द्वारकेश्वर नदी में नहाते समय गहराई में चले जाने से बह गये थे. तीनों किशोर बिष्णुपुर कस्बे में ही रहते थे. घटना का पता चलते ही पुलिस और आपदा मोचन बल(डीआरएफ) की टीम स्पीडबोट के साथ मंगलवार को रात तक तलाश करती रही, पर किशोरों का सुराग नहीं मिला. बुधवार को फिर डीआरएफ की टीम अपराह्न करीब 3:00 बजे तक किसी का पता नहीं लगा पायी. फिर घटनास्थल से काफी दूर नदी में तलाश करते हुए डीआरएफ टीम को पहले दो छात्रों अर्कदीप दास(15) व परमेश्वर मिश्र (15) के शव मिले. उसके बाद तीसरे छात्र सायन चटर्जी(15) का शव भी शाम ढले नदी के पनारडांगा बालूघाट से बरामद कर लिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें