बिष्णुपुर : द्वारकेश्वर नदी में डूबे तीनों छात्रों के शव बरामद

घटना का पता चलते ही पुलिस और आपदा मोचन बल(डीआरएफ) की टीम स्पीडबोट के साथ मंगलवार को रात तक तलाश करती रही, पर किशोरों का सुराग नहीं मिला.

By GANESH MAHTO | June 26, 2025 1:24 AM
feature

बांकुड़ा. जिले के बिष्णुपुर थाना क्षेत्र में द्वारकेश्वर नदी में बह कर लापता हुए तीन स्कूली किशोरों के शव आपदा मोचन बल (डीआरएफ) की टीम ने बरामद कर लिये. बिष्णुपुर हाइ स्कूल में मंगलवार को टिफिन के दौरान नौवीं कक्षा के तीनों छात्र निकले और साइकिल से सांधेश्वर मंदिर का दर्शन करने चले गये थे. उसके बाद द्वारकेश्वर नदी में नहाते समय गहराई में चले जाने से बह गये थे. तीनों किशोर बिष्णुपुर कस्बे में ही रहते थे. घटना का पता चलते ही पुलिस और आपदा मोचन बल(डीआरएफ) की टीम स्पीडबोट के साथ मंगलवार को रात तक तलाश करती रही, पर किशोरों का सुराग नहीं मिला. बुधवार को फिर डीआरएफ की टीम अपराह्न करीब 3:00 बजे तक किसी का पता नहीं लगा पायी. फिर घटनास्थल से काफी दूर नदी में तलाश करते हुए डीआरएफ टीम को पहले दो छात्रों अर्कदीप दास(15) व परमेश्वर मिश्र (15) के शव मिले. उसके बाद तीसरे छात्र सायन चटर्जी(15) का शव भी शाम ढले नदी के पनारडांगा बालूघाट से बरामद कर लिया गया.

ध्यान रहे कि मंगलवार को दोपहर बिष्णुपुर हाइस्कूल में टिफिन के समय तीनों छात्र निकल गये और साइकिल से मंदिर दर्शन करने चले गये थे. सांधेश्वर मंदिर के पास सुभाषपल्ली घाट पर नदी में नहाते समय तीनों स्कूली किशोर बह गये.

घटना के समय कुछ लोग मौजूद थे, जिन्होंने किशोरों को बचाने की कोशिश की, पर नाकाम रहे. फिर बिष्णुपुर थाने को सूचना दी गयी. उसके बाद डीआरएफ की टीम को स्पीडबोट के साथ तीनों लापता छात्रों की तलाश शुरू की. हालांकि उन्होंने मंगलवार शाम तक करीब आठ घंटे तक द्वारकेश्वर की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. बुधवार को तीनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए बिष्णुपुर जिला अस्पताल भेज दिया. बीडीओ सोमशंकर मंडल ने बचाव अभियान की निगरानी की. छात्रों के परिजनों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ कई शिकायतें की हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version