बर्दवान अस्पताल का शिशु रोग विशेषज्ञ अपने आवास में फंदे से लटका मृत मिला
पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अनिर्बान चट्टोपाध्याय (37) की अस्वाभाविक मौत की घटना से पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी.
By AMIT KUMAR | May 8, 2025 9:32 PM
पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अनिर्बान चट्टोपाध्याय (37) की अस्वाभाविक मौत की घटना से पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया.
घर में फंदे से झूलते मिले डॉक्टर
पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह बर्दवान सदर थाना इलाके के गोदा काजीरहाट स्थित आवास में डॉ चट्टोपाध्याय का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया. सुबह जब परिजनों ने उन्हें इस अवस्था में देखा, तो तत्काल अस्पताल ले गये, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है