राहुल की गर्लफ्रेंड से देवज्योति चला रहा था अफेयर, जिससे उसे उतार दिया मौत के घाट आसनसोल/कुल्टी. चर्चित देवज्योति सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार मुख्य आरोपी रूपनारायणपुर इलाके का निवासी राहुल माजी को अदालत ने पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा. इस दौरान पुलिस हत्या में उपयोग चाकू बरामद करने का प्रयास में जुट गयी है. राहुल की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस कांड में राहुल की संलिप्ता खोज निकालना, भूंसे में सुई ढूढने जैसा कार्य था. जिसे पुलिस ने सफल बनाया. रिमांड अवधि में आरोपी की निशानदेही पर पुलिस हत्या में उपयोग चाकू को ढूढने के प्रयास में जुट गयी है. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने घटना के दिन राहुल जिस कपड़े को पहना था और जिस दो पहिया गाड़ी से आया था, पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है. हत्या के कारण को लेकर अबतक जो जानकारी सामने आयी है, उसमें इस कांड की नामजद आरोपी पम्मी शर्मा का बॉयफ्रेंड देवज्योति के बीच अनबन चल रही थी. जहां दोनों काम करते थे, वहीं राहुल की भी गर्लफ्रेंड काम करती थी. देवज्योति की नजर राहुल के गर्लफ्रेंड पर पड़ी थी और दोनों में अच्छी दोस्ती भी हो गयी. जिसके बौखलाए राहुल ने देवज्योति की हत्या की. राहुल के इस बयान को अदालत में साबित करने के लिए पुलिस सारे सबूतों को इकट्ठा करके जोड़ने का काम में जुट गयी है. अधिकारी की माने तो इस मामले में कस्टडी ट्रायल करवाने की तैयारी में पुलिस लगी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें