सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर ने हत्याकांड से आरोपी राहुल को जोड़ा, पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा

राहुल की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है.

By GANESH MAHTO | July 12, 2025 12:21 AM
feature

राहुल की गर्लफ्रेंड से देवज्योति चला रहा था अफेयर, जिससे उसे उतार दिया मौत के घाट आसनसोल/कुल्टी. चर्चित देवज्योति सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार मुख्य आरोपी रूपनारायणपुर इलाके का निवासी राहुल माजी को अदालत ने पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा. इस दौरान पुलिस हत्या में उपयोग चाकू बरामद करने का प्रयास में जुट गयी है. राहुल की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस कांड में राहुल की संलिप्ता खोज निकालना, भूंसे में सुई ढूढने जैसा कार्य था. जिसे पुलिस ने सफल बनाया. रिमांड अवधि में आरोपी की निशानदेही पर पुलिस हत्या में उपयोग चाकू को ढूढने के प्रयास में जुट गयी है. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने घटना के दिन राहुल जिस कपड़े को पहना था और जिस दो पहिया गाड़ी से आया था, पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है. हत्या के कारण को लेकर अबतक जो जानकारी सामने आयी है, उसमें इस कांड की नामजद आरोपी पम्मी शर्मा का बॉयफ्रेंड देवज्योति के बीच अनबन चल रही थी. जहां दोनों काम करते थे, वहीं राहुल की भी गर्लफ्रेंड काम करती थी. देवज्योति की नजर राहुल के गर्लफ्रेंड पर पड़ी थी और दोनों में अच्छी दोस्ती भी हो गयी. जिसके बौखलाए राहुल ने देवज्योति की हत्या की. राहुल के इस बयान को अदालत में साबित करने के लिए पुलिस सारे सबूतों को इकट्ठा करके जोड़ने का काम में जुट गयी है. अधिकारी की माने तो इस मामले में कस्टडी ट्रायल करवाने की तैयारी में पुलिस लगी हुई है.

आखिरकार 36 दिन बाद पुलिस ने हत्या के विभिन्न पहलुओं को जोड़कर राहुल माजी को पकड़ा और पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया.

कैसे पकड़ा गया आरोपी राहुल

घटना को अंजाम देकर राहुल आसानी से निकल गया. पुलिस को उसकी भनक तक नहीं लगी. सूत्रों के अनुसार घटना को जिस समय अंजाम दिया गया, उसके दो दो घंटे पहले और दो घंटे बाद का उस इलाके में स्थित सारे सीसीटीवी का फुटेज लिया गया था. जितने भी लोग उस फुटेज पाए गये, पुलिस हरेक को इस कांड से जोड़कर जांच करती रही. जिसमें राहुल भी शामिल था. राहुल के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला गया तो उसमें देवज्योति के वहां काम करनेवाली एक शादीसुदा महिला के साथ उसके लंबी बातचीत का ब्यौरा मिला. जिसके आधार पर राहुल पर पुलिस ने अपना जांच केंद्रित किया. इसके बाद पुलिस पता चला कि वह शादीसुदा महिला राहुल की गर्लफ्रेंड है. महिला का पति यहां नहीं रहता है, वह महिला राहुल से शादी करने का वादा किया है. देवज्योति और पम्मी के बीच शादी की बातचीत चल रही थी, लेकिन अचानक देवज्योति शादी से पीछे हटने लगा और उसका झुकाव राहुल की गर्लफ्रेंड की तरफ होंने लगा. इतनी जानकारी के आधार पर पुलिस ने राहुल को पकड़ा और पूछताछ करते ही पूरे मामले का खुलासा हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version