रामपुरहाट सीबीआई कैंप में पहुंची सीआईडी फोरेंसिक टीम, शुरू किया नमूना संग्रह का काम

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बागतुई ग्राम निवासी लालन शेख की मौत की घटना के बाद गुरुवार की सुबह रामपुरहाट स्थित सीबीआई कैंप में सीआईडी अधिकारियों के साथ ही फोरेंसिक टीम पहुंची है.

By Shinki Singh | December 15, 2022 4:03 PM
an image

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बागतुई ग्राम निवासी लालन शेख की सीबीआई हिरासत में हुई अस्वाभाविक मौत की घटना के बाद गुरुवार की सुबह रामपुरहाट स्थित सीबीआई कैंप में सीआईडी अधिकारियों के साथ ही फोरेंसिक टीम पहुंची है. फॉरेंसिक टीम ने लालन शेख जिस बाथरूम में फांसी से झूल कर मौत हुई थी उक्त बाथरूम में नमूना संग्रह किया है. इसके साथ ही लालन शेख के मृत देह के समय लालन शेख के वजन के अनुरूप मौजूद 65 किलों वजन का सामान बाथरूम के पाइप पर बांध कर कर भी जांच किया गया. क्या वास्तव में लालन शेख का वजन उक्त पाइप उठा पाई थीं की नही. इसके साथ ही लालन शेख को जिस कमरे में रखा गया था उक्त कमरे से भी नमूना संग्रह किया गया.

Also Read: बंगाल : हाबरा में रेल लाइन किनारे बस्ती में लगी आग, 40 घर जलकर खाक
लालन शेख का नहीं होगा दूसरा पोस्टमार्टम रेशमा बीबी

कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के अनुरूप सारी घटना की वीडियो ग्राफी भी की जा रही है. इसके साथ ही किस इनवेस्टिंग रूम में लालन शेख से सीबीआई ने पूछताछ चलाया है उस कमरे की भी जांच पड़ताल कर नमूना संग्रह किया जा रहा है. दूसरी ओर लालन शेख की मृत देह कब्र से निकालकर फिर पोस्टमार्टम पर उठ रहे सवाल पर लालन शेख की पत्नी रेशमा बीबी ने लालन शेख का कब्र से मृत देह नहीं निकालने पर अड़ गई है. रेशमा बीबी का कहना है की वह अपने मारे गए शौहर का मृत देह कब्र से नही निकालने देंगी. इधर आज भी सुबह से बागतुई गांव में बढ़ी उत्तेजना और तनाव को देखते हुए पुलिस पिकेट और पुलिस की टहलदारी जारी है .

Also Read: विश्व भारती में आंदोलनरत छात्रों के धरना मंच को रात के अंधेरे में निजी सुरक्षा गार्डों ने तोड़ा
बागतुई ग्राम में बना हुआ है तनाव पुलिस पिकेट के साथ टहलदारी जारी

गांव के ही मिहिर लाल के घर पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुबह से ही किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे इसे देखते हुए ही गांव में अतिरिक्त पुलिस बल उतारा गया है. बताया जाता है कि गत सोमवार देर रात तक लालन शेख के परिजन तथा उसके समर्थक सीबीआई हिरासत में लालन शेख की अस्वाभाविक मौत के खिलाफ सीबीआई कैंप समेत 14 नंबर राज्य सड़क अवरुद्ध कर विरोध प्रदर्शन जताया था. इस घटना को लेकर मारे गए लालन शेख की पत्नी रेशमा बीबी ने सीबीआई पर लालन शेख की पिटाई कर हत्या का आरोप लगाया था. हालांकि सीबीआई ने रेशमा बीबी के इन आरोप को बेबुनियाद बताया है.

Also Read: पार्थ व अर्पिता को जमानत नहीं, जेल में ही मनेगा नया साल, न्यायिक हिरासत की अवधि 7 जनवरी तक बढ़ी

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version