रानीगंज में धूमधाम से मना सीटू का 55वां स्थापना दिवस

शुक्रवार को रानीगंज में सीटू का 55वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. डॉल्फिन मैदान से एक रैली निकाली गयी, जो रानीगंज बाजार से होते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के पास जाकर संपन्न हुई.

By AMIT KUMAR | May 31, 2025 9:27 PM
feature

रानीगंज.

शुक्रवार को रानीगंज में सीटू का 55वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. डॉल्फिन मैदान से एक रैली निकाली गयी, जो रानीगंज बाजार से होते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के पास जाकर संपन्न हुई. रैली में संगठन के वरिष्ठ नेता रानीगंज के पूर्व विधायक रुनू दत्ता, सुप्रियो राय, दिव्येंदु मुखर्जी, हेमंत प्रभाकर व कल्लोल घोष के साथ सैकडों कैडर शामिल हुए. रैली में मजदूरों के अधिकारों के समर्थन में जोरदार नारे लगाये गये. जो श्रमिक वर्ग की एकजुटता व संघर्ष का प्रतीक था. नेताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को श्रम विरोधी बताया और जम कर निंदा की.

उन्होंने केंद्र सरकार से लागू चार श्रम संहिता की कड़ी निंदा की और कहा कि ये कोड श्रमिकों को उनके अधिकारों से वंचित करेंगे. मुखर्जी ने एक उदाहरण देते हुए बताया कि अभी जबकि ये श्रम कोड लागू नहीं हैं, तब भी मंगलपुर में श्रमिकों से 12 घंटे काम लिया जा रहा है, लेकिन उन्हें अतिरिक्त मजदूरी नहीं मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version