मां से बिछुड़े बच्चे को खोज सिविक वॉलंटियर्स ने मिलाया
सोमवार को अपने घर से अचानक लापता हुए चार वर्ष के बच्चे को दुर्गापुर ट्रैफिक गार्ड के सिविक वॉलंटियर्स ने खोज लिया और उसे मां के हवाले कर दिया.
By AMIT KUMAR | July 7, 2025 9:57 PM
दुर्गापुर.
सोमवार को अपने घर से अचानक लापता हुए चार वर्ष के बच्चे को दुर्गापुर ट्रैफिक गार्ड के सिविक वॉलंटियर्स ने खोज लिया और उसे मां के हवाले कर दिया. अपने अबोध बच्चे को पाकर मां की खुशी का ठिकाना नहीं था. उन्होंने सिविक जवानों का शुक्रियादा किया. सूत्रों की मानें, तो बेनाचिटी बाजार के रॉय मेडिकल के पास सिविक वॉलंटियर गौरांव विश्वास और रोहित मंडल ड्यूटी कर रहे थे. तभी अचानक सिविक जवानों ने चार वर्ष के बच्चे को बिलखते हुए देखा. जवान उस बच्चे को लेकर ए-जोन आइसी के पास गये एवं बच्चे का फोटो खींच कर उसे सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है