पुरुलिया : हिंदूवादी संगठन को छोड़ सैकड़ों सदस्यों के तृणमूल से जुड़ने का दावा

शहर के साथ बलरामपुर के हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के सैकड़ों सदस्य तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. इस आशय का दावा करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो साझा किया है.

By AMIT KUMAR | July 12, 2025 10:01 PM
an image

पुरुलिया.

शहर के साथ बलरामपुर के हिंदूवादी संगठन बजरंग दल के सैकड़ों सदस्य तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. इस आशय का दावा करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो साझा किया है. इसके वायरल होने के बाद बजरंग दल ने पत्रकार-वार्ता करके सफायी दी है कि जो लोग अपने आपको बजरंग दल के सदस्य बात कर तृणमूल से जुड़े हैं, वे कभी इस संगठन में थे ही नहीं. त

बजरंग दल के पुरुलिया नगर संयोजक अमित चौरसिया ने दावा किया है जो लोग आज बजरंग दल के सदस्य बात कर तृणमूल में शामिल हुए हैं वे लोग किसी भी तरह से बजरंग दल से जुड़े नहीं है रामनवमी या महावीर जयंती के रैली में शामिल होने से ही लोग बजरंग दल के सदस्य नहीं होते हैं बजरंग दल एक हिंदूत्ववादी संगठन है और इस दल के साथ किसी भी राजनीतिक दल का सीधे तौर पर कोई संबंध नहीं है तृणमूल कांग्रेस हिंदू वोट बटोरने के लिए झूठा नाटक कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version