West Bengal Crime News: नाबालिग खिलाड़ी से दुष्कर्म के प्रयास में क्रिकेट क्लब का महासचिव गिरफ्तार
हीरापुर थाना पुलिस ने बर्नपुर क्रिकेट क्लब में प्रशिक्षण ले रही नाबालिग खिलाड़ी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने क्लब के महासचिव रमन झा को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार आरोपी को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2022 3:11 PM
पश्चिम बंगाल के बर्नपुर में हीरापुर थाना पुलिस ने बर्नपुर क्रिकेट क्लब में प्रशिक्षण ले रही नाबालिग खिलाड़ी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने क्लब के महासचिव रमन झा को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.इस मामले में शुक्रवार आरोपी को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी पर पाॅक्सो एक्ट के तहत 379/2022, 354/354A व 2012 धाराएं दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि यह घटना 7 दिन पहले की है. हालांकि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
घुमाने का बहाना बनाकर अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया
पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी ने उसे कार से उतार दिया
पीड़िता के पिता पर आरोपी ने मामला दर्ज नहीं कराने का दबाव बनाया
घटना को लेकर पीड़िता की मां ने मामला दर्ज कराया. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीते शनिवार 17 सितम्बर की शाम को आरोपी ने बच्ची को बहला फुसलाकर अपनी कार में बिठा लिया . वहीं घुमाने का बहाना बनाकर उससे अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीड़िता बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी ने उसे कार से उतार दिया. जिसके बाद घर आकर सारी बातें अपी मां को बताया. पीड़िता बच्ची के पिता ने आरोपी पर मामला दर्ज नहीं कराने का दबाव बनाने के साथ उसे कड़ी सजा देने की मांग की है. आरोपी बर्नपुर क्रिकेट क्लब का महासचिव होने के साथ इस्को स्टील प्लांट का कर्मी भी है. पुलिस की ओर से इस मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.