अपहरण के 48 घंटों बाद भी व्यापारी का पता नहीं

झालदा थाना क्षेत्र के बज्रपुर इलाके से कोयला व्यापारी का अपहरण हो गया है. इसके 48 घंटा हो जाने के बाद भी पुलिस अब तक उन्हें खोज नहीं पायी है.

By AMIT KUMAR | May 20, 2025 9:55 PM
feature

पुरुलिया.

झालदा थाना क्षेत्र के बज्रपुर इलाके से कोयला व्यापारी का अपहरण हो गया है. इसके 48 घंटा हो जाने के बाद भी पुलिस अब तक उन्हें खोज नहीं पायी है. बज्रपुर गांव के रहनेवाले कोयला व्यापारी लोकेश गोराय(45) सोमवार को सुबह अपने दोस्त भृगुराय बाउरी के साथ प्रातः भ्रमण पर निकले थे, तभी एक एसयूवी आयी और उसमें से कुछ अज्ञात बदमाश उतरे और लोकेश को गाड़ी में जबरन बैठा कर चले गये. बताया गया है कि एसयूवी को लेकर बदमाश झारखंड की ओर चले गये हैं. बाद में उनके दोस्त भृगुराय ने घटना की सूचना लोकेश के परिजनों को दी. पुलिस को भी बताया गया. शिकायत मिलते ही झालदा अनुमंडल पुलिस अधिकारी गौरव घोष के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की छानबीन में लग गयी है. पर 48 घंटा बीत जाने के बाद भी अब तक अपहर्ता पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. फिरौती की कॉल भी परिवार को नहीं आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version