टीएमसी दो गुटों के बीच बढ़ा संघर्ष, अनुब्रत के दो समर्थकों पर हमला
काजल शेख गुट पर लगा हमले का आरोप, दोनों घायल अस्पताल में भर्ती
By GANESH MAHTO | June 9, 2025 12:04 AM
बीरभूम. जिले में तृणमूल कांग्रेस के दो प्रमुख नेताओं, अनुब्रत मंडल और जिला परिषद सभाधिपति काजल शेख, के गुटों के बीच जारी राजनीतिक टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है. नानूर इलाके में अनुब्रत मंडल के दो समर्थकों पर काजल शेख गुट के लोगों ने कथित तौर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह पीड़ितों का आरोप है कि वे अनुब्रत मंडल के समर्थक हैं और काजल शेख गुट के लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर उन पर हमला किया. नानूर में लंबे समय से काजल शेख का दबदबा माना जाता है. दोनों गुटों के बीच प्रतिद्वंद्विता का यह कोई पहला मामला नहीं है.
पहले भी हो चुका है हमला
बताया गया कि 28 अप्रैल को भी अनुब्रत मंडल के करीबी नूर आलम पर हमला हुआ था, जिसमें उनके हाथ-पैर तोड़ दिये गये थे. अब दो और समर्थकों पर हमला होने से गुटीय संघर्ष और तेज हो गया है. हालांकि, काजल शेख गुट ने इस हमले से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपों की सत्यता को परखने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है