13 लाख में बनेंगे बाउंडरी वॉल, ड्रेन व पीसीसी रोड

आसनसोल नगर निगम के वार्ड 79 स्थित सुभाषपल्ली मोड़ में आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) के सहयोग से बाउंडरी वॉल, ड्रेन एवं पीसीसी सड़क का निर्माण 13 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा.

By AMIT KUMAR | June 26, 2025 9:31 PM
an image

बर्नपुर. आसनसोल नगर निगम के वार्ड 79 स्थित सुभाषपल्ली मोड़ में आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) के सहयोग से बाउंडरी वॉल, ड्रेन एवं पीसीसी सड़क का निर्माण 13 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा. गुरुवार को पार्षद अशोक रुद्र, पार्षद सीमा मंडल, वार्ड 77 के पार्षद गुरमीत सिंह, हीरापुर थाना प्रभारी तन्मय राय आदि ने नारियल तोड़ कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. अशोक रुद्र ने बताया कि एडीडीए से प्राप्त सहायता राशि से दीपानिता सब पेयेछेर आसर की बाउंडरी वॉल के साथ पीसीसी सड़क एवं ड्रेन का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सुभाषपल्ली मोड़ की सड़क एवं ड्रेन की हालत जर्जर होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. जिसे ध्यान में रखने हुए एडीडीए के सहयोग से ड्रेन, सड़क का निर्माण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version