केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ 10 केंद्रीय मजदूर संगठनों की बुधवार को बुलायी देशव्यापी हड़ताल का पुरुलिया जिले में मिला-जुला असर देखा गया. इस दिन सुबह से ही जिला के सभी हिस्सों में निजी बसें पूरी तरह से बंद रहीं, जबकि सरकारी बसें अन्य दिनों की तरह चलती रहीं.
By AMIT KUMAR | July 9, 2025 9:46 PM
पुरुलिया.
केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ 10 केंद्रीय मजदूर संगठनों की बुधवार को बुलायी देशव्यापी हड़ताल का पुरुलिया जिले में मिला-जुला असर देखा गया. इस दिन सुबह से ही जिला के सभी हिस्सों में निजी बसें पूरी तरह से बंद रहीं, जबकि सरकारी बसें अन्य दिनों की तरह चलती रहीं. माकपा के मजदूर संगठन और किसान संगठन की ओर से इस दिन जिला के अधिकांश हिस्सों में बंद के समर्थन में जुलूस निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है