हत्या के समय राहुल माजी के साथ थे रूपनारायणपुर के दो युवक भी, जिन्हें पुलिस बना सकती है चश्मदीद गवाह
देवज्योति हत्याकांड में पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी राहुल माजी को लेकर अपराध स्थल का पुनर्निर्माण कराया. इसके जरिये राहुल ने क्रमबद्ध तरीके से दोबारा उस अपराध को करके बताया, जिसका वीडियो रिकॉर्डिंग किया गया.
By AMIT KUMAR | July 15, 2025 9:11 PM
आसनसोल/कुल्टी.
देवज्योति हत्याकांड में पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी राहुल माजी को लेकर अपराध स्थल का पुनर्निर्माण कराया. इसके जरिये राहुल ने क्रमबद्ध तरीके से दोबारा उस अपराध को करके बताया, जिसका वीडियो रिकॉर्डिंग किया गया. राहुल ने बताया कि जिस समय उसने देवज्योति के गले पर चाकू फेरा, उस समय रूपनारायणपुर इलाके के ही दो युवक उसके साथ थे और एकसाथ स्कूटी पर करके आये थे. उनका उद्देश्य देवज्योति को मारना नहीं डराना था. राहुल ने देवज्योति के गले पर चाकू सटाकर पूछा कि क्या उसके महिला मित्र के साथ उसका चक्कर चल रहा है? राहुल बिना डरे कहा कि उसके महिला मित्र के साथ उसका चक्कर है और वह उसे शादी करेगा. यह सुनते ही राहुल अपना आपा खो बैठा और गले पर रखा चाकू फेर दिया. पुलिस के अनुसार कट उतनी गंभीर नहीं थी, लेकिन काफी देर तक रक्तस्राव होने के कारण देवज्योति की मौत हुई. नियामतपुर से एथोड़ा मोड़ जानेवाली सड़क पर यह घटना हुई. यह सड़क काफी सुनसान है, सही समय पर यदि कोई देवज्योति को देख लेता तो उसकी जान बच सकती थी. गौरतलब है कि चार जून 2025 को जामुड़िया थाना क्षेत्र के निघा इलाके के निवासी देवज्योति सिंह नामक युवक का शव एनएच-19 में एथोड़ा मोड़ से नियामतपुर जानेवाली सड़क पर मिली थी. उसके गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. अधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी वहीं पर मौत हो गयी. पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) संदीप कर्रा के अनुसार यदि सही समय पर देवज्योति को अस्पताल ले जाया जाता तो वह बच जाता. जिस रास्ते पर यह घटना हुई वह काफी सुनसान है. बहुत कम लोग ही आना-जाना करते हैं. इस घटना में आरोपी को ढूढना पुलिस के लिये काफी कठिन था. लेकिन 36 दिनों के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और हत्या में उपयोग किया गया चाकू भी बरामद किया.
देवज्योति को डराने के लिए अपने दो दोस्तों को साथ लाया था राहुल, गुस्से में कर दी हत्या
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है