राहजनी के फेर में िनमचा जेमारी जंगल से दबोचे गये चार डकैत, भेजे गये जेल

रानीगंज थाना क्षेत्र के निमचा पुलिस फांड़ी में तैनात सहायक अवर निरीक्षक राजू धीवर ने अपने सोर्स इन्फॉर्मेशन के आधार पर निमचा जेमारी जंगल में छापेमारी करके बड़ा हादसा टाल दिया. वहां से चार बदमाशों को घातक असलहों के साथ दबोच लिया गया.

By AMIT KUMAR | May 10, 2025 9:48 PM
an image

आसनसोल/रानीगंज.

रानीगंज थाना क्षेत्र के निमचा पुलिस फांड़ी में तैनात सहायक अवर निरीक्षक राजू धीवर ने अपने सोर्स इन्फॉर्मेशन के आधार पर निमचा जेमारी जंगल में छापेमारी करके बड़ा हादसा टाल दिया. वहां से चार बदमाशों को घातक असलहों के साथ दबोच लिया गया. उनके नाम जुबैर खान(23), अजय भुईंया(22), जुबैर शेख(23) और विवेक डोम(25) बताये गये हैं. ये आरोपी रानीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं. प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने माना कि 10-11 की संख्या में वे लोग रोड डकैती के इरादे से जुटे थे. बड़ी रॉबरी को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. सहायक अवर निरीक्षक राजू धीवर की शिकायत पर रानीगंज थाना में केस नंबर 133/25 में बीएनएस की धारा 310(4)/310(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. शनिवार को अदालत में पेश करने पर जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गौरतलब है कि आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट(एडीपीसी) के विभिन्न थाना इलाकों में अनेकों मामले दर्ज होते हैं, जिसमें पुलिस डकैती की योजना बनाने के दौरान ही छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ लेती है और इलाके में एक बड़ा अपराध को रोकने में सफल होती है. जिसके लिए पुलिस को अपने स्थानीय नेटवर्क पर ही भरोसा करना पड़ता है. शुक्रवार रात को रानीगंज इलाके में भी पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ा अपराध होने से बच गया. सहायक अवर निरीक्षक धीवर ने अपनी शिकायत में कहा है कि नौ मई रात 10:15 बजे उन्हें सूचना मिली कि कुछ बदमाश इलाके में आये हैं और वे लोग भुसी एरिया में निमचा जेमारी जंगल में एकत्रित हैं और किसी बड़ी वारदान को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के आधार पर अपने टीम के साथ जेमारी जंगल में छापेमारी की. पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे. उनमें से चार को पकड़ने में सफलता मिली. पूछताछ में ये लोग लगातार अपनी बात बदल रहे थे. लंबी पूछताछ के बाद इन लोगों ने स्वीकार किया कि रोड डकैती के उद्देश्य से वे लोग यहां जमा हुए थे. 10-11 साथी थे, बाकी के भाग गये. इनके पास से पुलिस ने कुछ घातक हथियार भी जब्त किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version