दुर्गापुर में पेड़ से झूलते मिले तीन शव, इलाके में सनसनी

मंगलवार को दुर्गापुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों में पेड़ से झूलते तीन शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए विधाननगर महकमा अस्पताल भेज दिया गया है. इन रहस्यमयी मौतों को लेकर इलाके में चर्चा और भय का माहौल है.

By AMIT KUMAR | May 27, 2025 9:36 PM
feature

दुर्गापुर.

मंगलवार को दुर्गापुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाकों में पेड़ से झूलते तीन शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए विधाननगर महकमा अस्पताल भेज दिया गया है. इन रहस्यमयी मौतों को लेकर इलाके में चर्चा और भय का माहौल है.

स्थानीय निवासी प्रशांत महतो ने बताया कि मंगलवार सुबह एक महिला जब बकरियां चराने के लिए जंगल में गयी तो उसकी नजर पेड़ पर झूलते शवों पर पड़ी. उसने तुरंत गांव में इसकी सूचना दी. लोगों का कहना है कि पार्क पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों का गवाह रहा है. शाम ढलते ही पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है जिससे भय का वातावरण बना रहता है. लोगों ने पुलिस से इलाके में निगरानी बढ़ाने की मांग की है.

दूसरी घटना में जंगल से मिला सड़ा-गला शव

दूसरी घटना महिला कॉलेज के समीप जंगल की है. यहां कुछ बच्चों ने पेड़ से झूलते एक व्यक्ति का शव देखा और शोर मचाकर लोगों को बुलाया. शव सड़ी-गली अवस्था में था और बदबू के कारण वहां भारी भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. अनुमान है कि यह शव 10 से 12 दिन पुराना है. सड़ने के कारण उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version