जूडियो फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर फंसे साइबर अपराधियों के चंगुल में, लूट गये 21.5 लाख रुपये

आवेदन करते ही साइबर अपराधियों ने उन्हें अपना निशाना बनाया और कंपनी के अधिकारियों का प्रतिरूपण करके वैध प्रतीत होने वाले ईमेल भेजा.

By GANESH MAHTO | May 5, 2025 1:05 AM
an image

आसनसोल/रानीगंज. जूडियो फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन करके एमजी रोड, सेठ वासनलय रानीगंज के निवासी शुभेंदु सेठ बड़ी बुरी तरह फंस गये. आवेदन करते ही साइबर अपराधियों ने उन्हें अपना निशाना बनाया और कंपनी के अधिकारियों का प्रतिरूपण करके वैध प्रतीत होने वाले ईमेल भेजा. जिसे श्री सेठ सही मान बैठे और उनके चंगुल में फंसकर 21,50,500 रुपये का भुगतान कर दिया. साइबर अपराधियों द्वारा पुनः 16 लाख रुपये की मांग करते ही वे हैरान हुए और कंपनी से संपर्क करते ही उनके होश उड़ गये. कंपनी की तरफ से जवाब आया कि इस तरह फ्रेंचाइजी के लिए कंपनी भुगतान करने को नहीं कहती है. इसके बाद उन्हें समझ में आया कि वह साइबर अपराध के शिकार हुए हैं. जिसकी शिकायत उन्होंने साइबर क्राइम थाना, आसनसोल में की. शिकायत के आधार पर कांड संख्या 37/25 में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/61(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर वह आवेदन साइबर अपराधियों तक पहुंच गया, जिसे लेकर श्री सेठ हैरान हैं. साइबर एक्सपर्ट के अनुसार श्री सेठ ने ऑनलाइन आवेदन के लिए जिस लिंक का उपयोग किया, वह साइबर अपराधियों ने ही तैयार करके डाला था. जिसे उन्होंने कंपनी का समझ कर आवेदन किया और उनकी चंगुल में फंसे. साइबर अपराध को लेकर लोगों को हर पल जागरूक किया जा रहा है. मोबाइल फोन पर किसी को कॉल करते ही रिंग होने के पहले साइबर अपराध के संबंध में लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया जाता है. पुलिस, वित्तीय संस्थान और अन्य विभिन्न संगठनों द्वारा लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है, इसके बावजूद वे फंस रहे हैं. श्री सेठ ने अपनी शिकायत में बताया कि तीन अप्रैल 2024 को जूडियो फ्रेंचाइजी के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया. इसके बाद वैध लगने वाला कंपनी का ईमेल आया. इस फर्जी मेल को वह सही समझ करके आगे की प्रक्रिया के साथ जुड़ गये. 17 अप्रैल को उन्हें 8097879291 नंबर से कॉल आया, कॉल करने वाले ने खुद को जूडियो का प्रमुख बताया और फ्रेंचाइजी के लिए 21,50,500 रुपये का भुगतान करने को कहा. उसकी बातों को सही मानकर उन्होंने तीन अलग-अलग लेनदेन में पूरी राशि का भुगतान कर दिया. वैधता के भ्रम को बढ़ाने के लिए रशीद और चालान भी दिया गया. इसके बाद 16 लाख अतिरिक्त रुपये की मांग की गयी. जिससे उन्हें संदेह हुआ कि समझौते की राशि के भुगतान के बाद 16 लाख रुपये अतिरिक्त क्यों मांगे जा रहे हैं? अपने संदेह को दूर करने के लिए उन्होंने एक और दो मई को जूडियो चैनलों के साथ संपर्क किया और वहां से पुष्टि हुई कि फ्रेंचाइजी के लिए इसप्रकार भुगतान नहीं लिया जाता है. जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version