दो अलग-अलग स्थानों पर फंदे से झूलते मिले शव

मृतका के पिता ने इस मामले में ससुराल पक्ष पर हत्या और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

By GANESH MAHTO | July 7, 2025 12:13 AM
feature

पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर फंदे से झूलते शव मिलने की घटनाओं से इलाके में सनसनी फैल गयी. पहली घटना कांकसा थाना इलाके के सिंह पाड़ा की है, जहां 17 वर्षीया गर्भवती नवविवाहिता शंपा मंडल (दे) का शव उसके ससुराल के घर से बरामद किया गया. मृतका के पिता ने इस मामले में ससुराल पक्ष पर हत्या और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतका के पति सोनू दे समेत ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शव को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल है. दूसरी घटना बिरुडीहा की है, जहां 47 वर्षीय गौतम कर का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया. गौतम एक निजी कारखाने में श्रमिक के तौर पर काम करता था. रविवार सुबह उसके सहकर्मियों ने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला. इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो वह फंदे से लटका हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेज दिया है.

फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version