जमीनदाताओं ने कहा- नौकरी और मुआवजा अब तक नहीं मिला पांडवेश्वर. इसीएल के सोनपुर बाजारी परियोजना के सीएमएटी ओपन कास्ट पैच में नबोग्राम गांव के जमीन मालिकों ने मंगलवार को काम रोककर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने जमीन के बदले नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर गेट के सामने धरना दिया, जिससे कोयला उत्पादन का कार्य ठप हो गया. आंदोलनकारियों का कहना है कि इसीएल प्रबंधन ने उनकी जमीन ली, कोयला उत्पादन भी शुरू कर दिया गया, लेकिन अब तक उन्हें नौकरी और मुआवजा नहीं मिला है. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सतम सो मंडल ने बताया कि जमीन अधिग्रहण की पूरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जमीन से जुड़े सभी कागजात एरिया ऑफिस में जमा किये जा चुके हैं, फिर भी वर्षों से वे केवल आश्वासन पर जी रहे हैं. फाइलें मुख्यालय से लौट रहीं, बातचीत से इनकार : सतम सो मंडल ने आरोप लगाया कि जब वह इस विषय पर बातचीत करने प्रबंधन के पास जाते हैं, तो उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि जो फाइलें इसीएल के हेडक्वार्टर भेजी जाती हैं, उन्हें बार-बार लौटा दिया जाता है. यही कारण है कि उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक प्रबंधन जमीनदाताओं से सीधे बात नहीं करता और नौकरी की प्रक्रिया को स्पष्ट नहीं करता, तब तक सीएमएटी पैच में काम शुरू नहीं होने दिया जायेगा. मौके पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे, लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. फिलहाल इसीएल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.
संबंधित खबर
और खबरें