पांडवेश्वर के सोनपुर गांव में लोकनाथ मंदिर का उद्घाटन, सात दिवसीय हरिनाम संकीर्तन

पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सोनपुर बाजारी ग्राम में श्रद्धालु ग्रामीणों ने मिलकर लोकनाथ बाबा का भव्य मंदिर निर्माण कराया और मंगलवार को विधिपूर्वक मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इस अवसर पर नगर परिक्रमा का आयोजन हुआ और मंदिर परिसर में सात दिनों तक हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम भी होगा.

By AMIT KUMAR | June 3, 2025 10:03 PM
feature

पांडवेश्वर.

पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के सोनपुर बाजारी ग्राम में श्रद्धालु ग्रामीणों ने मिलकर लोकनाथ बाबा का भव्य मंदिर निर्माण कराया और मंगलवार को विधिपूर्वक मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. इस अवसर पर नगर परिक्रमा का आयोजन हुआ और मंदिर परिसर में सात दिनों तक हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम भी होगा. कार्यक्रम की शुरुआत पांचरा गीता भवन के अध्यक्ष स्वामी सत्यानंद महाराज, नारायण सरन देव और अनुभा चक्रवर्ती द्वारा फीता काटकर मंदिर के उद्घाटन से हुई. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल देखा गया.

स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए बड़ी उपलब्धि

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भागीदारी

समारोह के बाद भोग वितरण और संकीर्तन की शुरुआत हुई, जो सात दिनों तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version