Bengal news, Asansol news : रूपनारायणपुर (पश्चिम बंगाल) : आसनसोल के बाराबनी थाना क्षेत्र स्थित पानुड़िया ग्राम पंचायत के दिगलपहाड़ी गांव के सरेनपाड़ा इलाके में मंगलवार मध्यरात्रि में जोरदार धमाके के साथ धंसान हुई. जिसमें मंदिरा से कांसकुली जाने का मुख्य मार्ग का करीब 50 मीटर सड़क धंसान से चपेट में आकर पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गया. सड़क के दोनों किनारे करीब 200 वर्गमीटर का क्षेत्र जमींदोज हो गया. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी दहशत का माहौल है. बाराबनी के बीडीओ सुरजीत घोष ने बताया कि काफी बड़े इलाके में धंसान हुई है. इसकी भराई को लेकर इसीएल (ECL) को चिट्ठी भेजी गयी है. जल्द ही इसकी भराई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें

