कोयला परिवहन रोक कर व्यापारियों का प्रतिवाद

लावदोहा फरीदपुर ब्लॉक के बनोग्राम की मुख्य सड़क पर कोयला परिवहन के कारण क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है. इसलिए बाजार समिति के सदस्यों ने कोयला व अन्य माल से ओवरलोडेड डंपरों व ट्रकों की आवाजाही रोक कर विरोध प्रदर्शन किया.

By AMIT KUMAR | March 19, 2025 9:41 PM
an image

पांडवेश्वर.

लावदोहा फरीदपुर ब्लॉक के बनोग्राम की मुख्य सड़क पर कोयला परिवहन के कारण क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है. इसलिए बाजार समिति के सदस्यों ने कोयला व अन्य माल से ओवरलोडेड डंपरों व ट्रकों की आवाजाही रोक कर विरोध प्रदर्शन किया. मांग की गयी कि क्षेत्र में इन मालवाहनों की आवाजाही सीमित करके प्रदूषण को रोकने की दिशा में इसीएल ठोस कदम उठाये.

इसलिए कोयला परिवहन अवरुद्ध कर प्रतिवाद जताया गया. उन्होंने ओवरलोडेड वाहनों पर प्रतिबंध लगाने और गाड़ियों पर लदे कोयले को ढक कर ले जाने की अपील की. साथ ही वायु प्रदूषण से बचने के लिए नियमित रूप से सड़कों पर पानी का छिड़काव करने की मांग की गयी. व्यापारियों का यह प्रदर्शन सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक चला. इससे वहां कोयला लदी गाडियों का जाम लग गया. सूचना पाकर मधाईपुर कोलियरी से एक अधिकारी वहां पहुंचे और मांगों पर ध्यान देने की बात कही, तब जाकर विरोध प्रदर्शन थमा और गाड़ियों कीआवाजाही सामान्य हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version