दुर्गापुर. शहर के सिटी सेंटर स्थित सृजनी हॉल में दुर्गापुर क्लब समन्वय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सैयद मुशर्रफ हुसैन को ‘दुर्गापुर सम्मान 2025’ प्रदान किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पांडेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती उपस्थित थे, जिन्होंने अन्य विशिष्ट लोगों के साथ सैयद मुशर्रफ हुसैन को सम्मानित किया. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि सैयद मुशर्रफ हुसैन एक प्रेरणा दायक नाम है, जिन्होंने यह साबित कर दिया है कि गांव का लड़का होने का मतलब पिछड़ा होना नहीं है. दृढ़ता, आत्मविश्वास और सही मार्गदर्शन से व्यक्ति अपना और समाज का भविष्य बदल सकता है. इनकी यात्रा निस्संदेह आज के युवाओं के लिए एक अनूठी प्रेरणा है.
संबंधित खबर
और खबरें