आइसीएसइ में 99.2%, प्रत्यूष राय मिश्रा को सीएम ने दी बधाई

आसनसोल के संत पैट्रिक्स स्कूल के छात्र प्रत्यूष राय मिश्रा ने आइसीएसइ बोर्ड की परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किया हैं. उनकी इस उपलब्धि पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

By AMIT KUMAR | April 30, 2025 9:33 PM
an image

आसनसोल.

आसनसोल के संत पैट्रिक्स स्कूल के छात्र प्रत्यूष राय मिश्रा ने आइसीएसइ बोर्ड की परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किया हैं. उनकी इस उपलब्धि पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

उसका लक्ष्य भविष्य में मेडिकल के क्षेत्र में योगदान देना है. प्रत्यूष के पिता डॉ प्रवीण राय आसनसोल के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ हैं. जो रेज अस्पताल के प्रबंध निदेशक हैं. डॉ प्रवीण ने अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्यूष की कड़ी मेहनत और अनुशासन ने यह साबित किया है कि सही दिशा में प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version