पुरुलिया. जिले के मफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रूद्रा मोड़ के समीप शनिवार शाम करंट लगने से बिजली विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोटशिला थाना क्षेत्र के नयाहांतु गांव निवासी विभीषण महतो (40) के रूप में की गयी है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शनिवार शाम विभीषण महतो बिजली के तार जोड़ने के लिए एक खंभे पर चढ़े हुए थे. इसी दौरान अचानक करंट लग गया और वह सेफ्टी बेल्ट के सहारे तारों से लटकते रह गये. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत बिजली विभाग और पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और विभीषण महतो को पुरुलिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार रात उनकी मौत हो गयी. रविवार को शव का पोस्टमार्टम पुरुलिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया. पुलिस ने बताया कि हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि करंट किस वजह से आया और सुरक्षा के क्या उपाय किये गये थे.
संबंधित खबर
और खबरें