डॉ अभिषेक बोले : तंबाकू को कहें ना, अपनी मुस्कान, आत्मविश्वास व जीवन को बचायें दुर्गापुर. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मद्देनजर शहर के बेनाचिती इलाके में स्थित एक दंत चिकित्सालय की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विश्व तंबाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य मुख स्वास्थ्य पर तंबाकू के दुष्प्रभावों को लेकर आम जनता को शिक्षित करना तथा तंबाकू से उत्पन्न मुख संबंधी रोगों की पहचान और उनकी समय रहते रोकथाम सुनिश्चित करना था. कार्यक्रम के अंतर्गत लोगो की निःशुल्क जांच की गई.इसके साथ ही उन्हें तंबाकू से होने वाले स्वास्थ्य संकटों जैसे कैंसर, मसूड़ों की बीमारी, दांतों का क्षरण और सांस की बदबू इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. मौके पर उपस्थित अवध डेंटल कॉलेज और अस्पताल जमशेदपुर के एसोसिएट प्रोफेसर और ओरल पैथोलॉजी,एमडीएस डॉ. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हम विश्व तंबाकू निषेध दिवस मना रहे हैं, यह एक परेशान करने वाली सच्चाई पर प्रकाश डालने का समय है. तंबाकू के उपयोग और मौखिक कैंसर के बीच घातक संबंध जो भारत के लोगो खासकर युवाओं के जीवन को खतरे में डालती रहती है.
संबंधित खबर
और खबरें