बांकुड़ा. जिले के विष्णुपुर स्थित द्वारिका औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को ‘मॉडर्न इंडिया कॉनकास्ट लिमिटेड’ की स्पंज आयरन फैक्टरी ने अचानक उत्पादन बंद कर दिया. इस फैसले से करीब 250 कर्मचारी एक झटके में बेरोजगार हो गये हैं. बंदी की सूचना जैसे ही सामने आयी, कर्मचारियों में भारी नाराजगी फैल गयी. फैक्टरी प्रबंधन ने ठेकेदारों को लिखित रूप से नोटिस सौंपते हुए उत्पादन बंद करने की जानकारी दी. कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें बिना पूर्व सूचना के काम से हटा दिया गया. फैक्टरी के एक अधिकारी ने बताया यह इकाई शुरुआत से ही घाटे में चल रही थी. राज्य सरकार ने बिजली दरें कम करने का वादा किया था, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. मजबूरी में उत्पादन बंद करना पड़ा. हालांकि सभी कर्मचारियों के बकाए का भुगतान किया जायेगा. फिर अधर में द्वारिका औद्योगिक क्षेत्र का भविष्य ः कभी उम्मीद की किरण माने जा रहे द्वारिका औद्योगिक क्षेत्र के पुनर्जीवन पर फिर से सवाल उठने लगे हैं. क्या यह फैक्टरी भी बंद पड़ी इकाइयों की सूची में शामिल हो जायेगी? क्या सरकार राज्य में उद्योगों को स्थिर रखने में विफल हो रही है? इन सवालों के जवाब अभी स्पष्ट नहीं हैं.
संबंधित खबर
और खबरें