आर्टिस्ट वेद के हत्यारों को दें फांसी, पीड़ितों की गुहार
शनिवार को सिटी सेंटर इलाके में दुर्गापुर महकमा अदालत के पास आर्टिस्ट वेद नामक युवक की हत्या के मामले में अभियुक्तों को त्वरित कानूनी प्रक्रिया के जरिये दोषी साबित कर फांसी की सजा दिलाने की मांग पर पीड़ित परिवार व स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
By AMIT KUMAR | March 15, 2025 8:50 PM
दुर्गापुर.
शनिवार को सिटी सेंटर इलाके में दुर्गापुर महकमा अदालत के पास आर्टिस्ट वेद नामक युवक की हत्या के मामले में अभियुक्तों को त्वरित कानूनी प्रक्रिया के जरिये दोषी साबित कर फांसी की सजा दिलाने की मांग पर पीड़ित परिवार व स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. उग्र प्रदर्शन से वहां तनाव की स्थिति बन गयी, जिसे संभालने में पुलिसवालों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया गया कि मामले में पुलिस सही दिशा में चल रही है और जल्द ही आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के जरिये गुनहगार साबित कर सजा दिलायी जायेगी. इससे पहले पुलिसवालों के वहां पहुंचने पर प्रदर्शनकारी उग्र होकर नारेबाजी करने लगे और पुलिसवालों को घेर कर जोरदार प्रतिवाद जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है