दुर्गापुर में सीमेंट फैक्टरी के बाहर आमरण अनशन जारी

शहर के वार्ड संख्या 34 अंतर्गत कादा रोड संलग्न एक निजी सीमेंट फैक्टरी के गेट के सामने बीते सात दिनों से आमरण अनशन जारी है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 25, 2025 1:34 AM
an image

नौ दफा मांगों को लेकर ठेका श्रमिकों का सातवें दिन भी आंदोलन

प्रतिनिधि, दुर्गापुर

शहर के वार्ड संख्या 34 अंतर्गत कादा रोड संलग्न एक निजी सीमेंट फैक्टरी के गेट के सामने बीते सात दिनों से आमरण अनशन जारी है. नौ सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू हुए इस आंदोलन में फैक्टरी के सभी ठेका श्रमिक शामिल हैं. आंदोलन का नेतृत्व भूमि रक्षा कमेटी के ध्रुव ज्योति मुखर्जी कर रहे हैं, जो स्वयं आमरण अनशन पर बैठे हैं. हालांकि, अब तक प्रबंधन या प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गयी है.

ठेका श्रमिकों की बर्खास्तगी से भड़का आंदोलन : श्रमिकों का आरोप है कि फैक्टरी प्रबंधन वर्षों से ठेका श्रमिकों का शोषण कर रहा था. इसी के खिलाफ जब नौ ठेका श्रमिकों ने विरोध जताया, तो प्रबंधन ने उन्हें बिना किसी कारण काम से हटा दिया. इसके विरोध में बाकी श्रमिकों ने कामकाज बंद कर फैक्टरी गेट के सामने धरना शुरू कर दिया. सैकड़ों श्रमिकों द्वारा कार्य बंद करने से फैक्टरी का उत्पादन प्रभावित हुआ है. इसी आंदोलन को समर्थन देते हुए भूमि रक्षा कमेटी ने हस्तक्षेप किया और ध्रुव ज्योति मुखर्जी ने नौ मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू किया.

स्थानीय नियुक्ति, प्रदूषण और वेतन को लेकर भी नाराजगी

मुखर्जी ने बताया कि प्रबंधन स्थानीय लोगों को काम पर नहीं रखकर बाहरी राज्यों से श्रमिक बुला रहा है. वहीं, फैक्टरी से निकलने वाले प्रदूषण के कारण आसपास के लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है. श्रमिकों को कम वेतन पर काम करवाया जा रहा है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक प्रबंधन सभी नौ मांगों को स्वीकार नहीं करता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version