खासकाजोड़ा कोलियरी के हिस्से में आग पर काबू, जीएम ने लिया जायजा

काजोड़ा एरिया के खासकाजोड़ा कोलियरी 10/11 नंबर पिट के आठ नंबर लेवल में आग पर काबू पा लिया गया है. इसके बाद काजोडा क्षेत्र के महाप्रबंधक (ओपी) असीम कुमार मंडल घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे.

By AMIT KUMAR | June 18, 2025 10:03 PM
an image

अंडाल.

काजोड़ा एरिया के खासकाजोड़ा कोलियरी 10/11 नंबर पिट के आठ नंबर लेवल में आग पर काबू पा लिया गया है. इसके बाद काजोडा क्षेत्र के महाप्रबंधक (ओपी) असीम कुमार मंडल घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे. फिर कहा कि आग लगने के बाद रेस्क्यू टीम बुलायी गयी थी. आग वाले हिस्से को बालू से पाट कर लगभग काबू पा लिया गया है. बालू भराई के बाद कोलियरी का कामकाज शुरू किया जायेगा. इधर, तृणमूल कांग्रेस ठेका श्रमिक यूनियन के एरिया अध्यक्ष व तृणमूल कांग्रेस पंचायत सदस्य प्रदीप पोद्दार ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही और बालू भराई में कोताही के कारण ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. पीओबी प्लांट का बालू सही ढंग से नहीं भरने से अग्निकांड व धंसान जैसी घटनाएं होती रहती हैं.

लेकिन उस घटना में लाखों रुपये किमत की एक एसडीएल मशीन और इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स कोयले के नीचे दब गया जो आज तक नीचे दबा पड़ा है तब केकेएससी, एचएमएस, बीएमएस श्रम संगठनों ने घटना के लिए प्रबंधन पर निशाना साधते हुए बालू की जगह पीओबी द्वारा स्टोविंग किये जाने को जिम्मेवार ठहराया था बीते मार्च माह में 10 /11 पिट संलग्न पीडी काजोड़ा में भयावह भू-धंसान में एक स्कूल और उसके पास स्थित एक घर जमींदोज हो गया था अब उक्त माइंस फायर की चपेट में आया हलांकी आग पर काबू पा लिया. ऐसी घटना बार-बार हो रही है इसकी डीडीएमएस से जांच होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version