जिला के कोटशिला फॉरेस्ट रेंज के शिमनी जंगल में पांच तेंदुए वन विभाग के ट्रैप कैमरा में कैद हुए हैं. नर व मादा तेंदुए के साथ उनके तीन शावक देखे गये हैं.
By AMIT KUMAR | July 17, 2025 9:42 PM
पुरुलिया.
जिला के कोटशिला फॉरेस्ट रेंज के शिमनी जंगल में पांच तेंदुए वन विभाग के ट्रैप कैमरा में कैद हुए हैं. नर व मादा तेंदुए के साथ उनके तीन शावक देखे गये हैं. अयोध्या पहाड़ के नीचे जंगल में पांच तेंदुओं के वीडियो व फोटो वन विभाग के ट्रैप कैमरा में कैद होने की खबर फैल गयी है. वन विभाग के अधिकारी अनजान गुहा ने बताया कि वर्ष 2022 में पहली बार कोटशिला रेंज में वन विभाग के बिछाये गये ट्रैप कैमरा में तेंदुआ का चित्र कैद हुआ था. उसके बाद से ही जंगल के कई हिस्सों में ट्रैप कैमरे लगाये गये हैं. ट्रैप कैमरा की जांच करने पर इन इलाकों में पांच तेंदुओं को देखा गया. तेंदुओं के शावक अब काफी बड़े हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है