बर्नपुर में दिखा दुर्लभ सारस पकड़ ले गये वनकर्मी

बर्नपुर के अपर रोड स्थित केएस टाइप क्वार्टर्स के पास दुर्लभ व संकटग्रस्त प्रजाति का ग्रेटर एडजुटेंट स्टॉर्क (बडा सहायक सारस) देखा गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना हीरापुर थाने को दी. फिर थाने के पुलिस अधिकारियों ने वन विभाग को इत्तला दी.

By AMIT KUMAR | April 29, 2025 9:59 PM
an image

आसनसोल.

बर्नपुर के अपर रोड स्थित केएस टाइप क्वार्टर्स के पास दुर्लभ व संकटग्रस्त प्रजाति का ग्रेटर एडजुटेंट स्टॉर्क (बडा सहायक सारस) देखा गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना हीरापुर थाने को दी. फिर थाने के पुलिस अधिकारियों ने वन विभाग को इत्तला दी. उसके बाद वन विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचे और दुर्लभ पक्षी को पकड़ कर ले गये. मंगलवार को सुबह सालानपुर रेंज के वन विभाग के कर्मचारियों ने दुर्लभ सरस को एसपी मैदान के पास ध्वस्त क्वार्टरों के बीच से पकड़ा. इंटक नेता श्रीकांत शाह ने बताया कि सोमवार सुबह से ही इस पक्षी को बर्नपुर के क्वार्टरों के बीच विचरते हुए देखा गया. वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि यह शानदार पक्षी, जो सामान्यतः असम व दक्षिण-पूर्व एशिया के कुछ हिस्सों में भी पाया जाता है. श्रीकांत ने अपने फोन में उस पक्षी को फोटो उतार ली है. पक्षी को जरूरी जांच के बाद वन में छोड़ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version