गुरुवार को शहर के चित्रालय मैदान में भाजपा की ओर से ‘चाय पे चर्चा’ कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष अलग ही अंदाज में दिखे. इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मॉर्निंग वॉक करते हुए उन्हें डमरू के साथ देखा गया.
By AMIT KUMAR | July 3, 2025 9:44 PM
दुर्गापुर.
गुरुवार को शहर के चित्रालय मैदान में भाजपा की ओर से ‘चाय पे चर्चा’ कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष अलग ही अंदाज में दिखे. इससे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मॉर्निंग वॉक करते हुए उन्हें डमरू के साथ देखा गया. दिलीप घोष ने डमरू बजा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा और अगले वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के छक्के छुड़ाने की बात कही. उन्होंने तृणमूल के खिलाफ राजनीतिक लड़ाई के लिए भाजपाइयों से कमर कसने की अपील की. श्री घोष ने 21 जुलाई को होनेवाली शहीद दिवस सभा को लेकर तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि शहीद-मंच पर शहीदों का सम्मान करने के बजाय पार्टी अपना प्रचार व सम्मान करती है.
दिलीप घोष के मुताबिक अनुब्रत मंडल ने जो कहा था, वो कार्य मनोजीत जैसे उनके चेले कर रहे हैं. पशु तस्करी रोकने के बारे में उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पशु तस्करी रोकने के लिए बीच-बीच में अभियान चलाते हैं. राज्य सरकार पशु तस्करी को बढ़ावा दे रही है. मौके पर दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक लक्ष्मण घरुई, युवा नेता पारिजात गंगोपाध्याय, भाजपा नेता सुमंत मंडल सहित कई कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है