वॉलंटरी ब्लड डोनर्स फोरम की हुई सालाना आम सभा

स्वैच्छिक रक्तदान आंदोलन को और मजबूत व गतिशील बनाने के उद्देश्य से दुर्गापुर सब डिविजन वॉलंटरी ब्लड डोनर्स फोरम का 24वां वार्षिक अधिवेशन विधाननगर स्थित गोधुली गेस्ट हाउस सभाकक्ष में रक्तदान आंदोलन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित हुआ.

By AMIT KUMAR | May 5, 2025 9:17 PM
an image

दुर्गापुर.

स्वैच्छिक रक्तदान आंदोलन को और मजबूत व गतिशील बनाने के उद्देश्य से दुर्गापुर सब डिविजन वॉलंटरी ब्लड डोनर्स फोरम का 24वां वार्षिक अधिवेशन विधाननगर स्थित गोधुली गेस्ट हाउस सभाकक्ष में रक्तदान आंदोलन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित हुआ. जीवंत सम्मेलन में सब-डिवीजन से 161 प्रतिनिधियों के साथ डॉक्टरों, शिक्षकों, शोधकर्ताओं व प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया. महिला स्वयंसेवकों की भागीदारी भी अच्छी खासी थी. सम्मेलन का उद्घाटन पश्चिम बर्दवान जिला वॉलंटरी ब्लड डोनर्स सोसायटी के सचिव सुजन चक्रवर्ती ने किया. पश्चिम बंगाल वॉलंटरी ब्लड डोनर्स सोसायटी के महासचिव कवि घोष ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा स्वास्थ्य विभाग से दुर्गापुर महकमा अस्पताल रक्त केंद्र के रक्त घटक पृथक्करण इकाई के शीघ्र शुभारंभ, रक्त केंद्र पर स्टाफ की संख्या बढ़ाने सहित जनता को 24×7 सेवा उपलब्ध कराना प्रत्येक रक्तदाता को सम्मानित करने के लिए धातु बैज पुनः प्रदान करने की व्यवस्था करना, थैलेसीमिया वाहक का अधिक व्यापक परीक्षण करना, सरकारी रक्त केन्द्रों से रक्त एकत्र करने के लिए निजी रक्त केन्द्रों को आवश्यक निर्देश एवं पर्यवेक्षण प्रदान करने की मांग रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version