इसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में पर्यावरण सप्ताह का आगाज
सोमवार को ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(इसीएल) के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में पर्यावरण सप्ताह क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुभाष चंद्र मित्रा के नेतृत्व में शुरू हो गया. इस पहल का आगाज क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में जागरूकता कार्यक्रम-सह-संगोष्ठी के साथ किया गया.
By AMIT KUMAR | June 2, 2025 9:38 PM
रानीगंज.
सोमवार को ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(इसीएल) के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में पर्यावरण सप्ताह क्षेत्रीय महाप्रबंधक सुभाष चंद्र मित्रा के नेतृत्व में शुरू हो गया. इस पहल का आगाज क्षेत्रीय अस्पताल परिसर में जागरूकता कार्यक्रम-सह-संगोष्ठी के साथ किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को प्लास्टिक का उपयोग घटाने को प्रेरित करना था. कार्यक्रम की मुख्य उपस्थिति में क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूनम चौधरी ने प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग से होने वाले गंभीर पर्यावरणीय और स्वास्थ्य संबंधी नुकसानों पर विस्तार से प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है