इस्को एम्प्लॉइज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
बर्नपुर मिड टाउन क्लब की ओर से पहली बार इस्को एम्प्लॉइज प्रीमियर लीग (आइईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. रविवार की शाम बर्नपुर क्रिकेट क्लब ग्राउंड में आयोजित आईईपीएल के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आईएसपी के ईडी ( वर्क्स) दिब्येंदु घोष ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.
By AMIT KUMAR | May 26, 2025 9:40 PM
बर्नपुर.
बर्नपुर मिड टाउन क्लब की ओर से पहली बार इस्को एम्प्लॉइज प्रीमियर लीग (आइईपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. रविवार की शाम बर्नपुर क्रिकेट क्लब ग्राउंड में आयोजित आईईपीएल के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आईएसपी के ईडी ( वर्क्स) दिब्येंदु घोष ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में ईडी (प्रोजेक्ट) सुरजीत मिश्रा, ईडी (एचआर) यूपी सिंह, सीएमओ इंचार्ज डॉ. सुशांत सिन्हा, सीआईएसएफ के डीआईजी प्रबोध चंद्रा, सीजीएम (मैकेनिकल) विनीत रावल, सीजीएम ( इलेक्ट्रिकल) पीके मिश्रा, सीजीएम (आरएमएचपी) समीर कुमार, सीजीएम ( पावर) अजय शर्मा, क्लब के डायरेक्टर्स मुमताज़ अहमद, संजीत बनर्जी, आइओए के अध्यक्ष सुशील सुमन आदि विशिष्टजनों की उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है