सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की हुई मौत

सोमवार सुबह करीब 6:45 बजे बांकुड़ा शहर के पास द्वारकेश्वर नदी पर बने एकतेश्वर पुल के पास ट्रक और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिससे ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी.

By AMIT KUMAR | June 2, 2025 9:41 PM
feature

बांकुड़ा.

सोमवार सुबह करीब 6:45 बजे बांकुड़ा शहर के पास द्वारकेश्वर नदी पर बने एकतेश्वर पुल के पास ट्रक और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिससे ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कालो मल्ला के रूप में हुई है, जो पश्चिम मेदिनीपुर जिले के रोड चंद्रकोना इलाके का निवासी था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दुखद हादसा नेशनल हाईवे 60 पर एकतेश्वर पुल के पास हुआ. फलों से लदे एक ट्रक और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गयी. हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिये यातायात ठप हो गया.

पुलिस ने पहुंचकर की मदद

घटनास्थल से कुछ दूरी पर पहले से मौजूद पुलिस की गाड़ी में सवार जवान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को बांकुड़ा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बांकुड़ा सदर थाने की पुलिस ने पलटे हुए ऑटो को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया. पुलिस ने बताया कि वे मृतक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version