तिराट में एक मंच से दो तृणमूल नेताओं ने अलापा अलग राग

मंगलवार को रानीगंज के तिराट ग्राम पंचायत के चेलोद हाइ स्कूल में रेशमी ग्रुप ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया, जिसमें पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने इस ग्रुप की गतिविधियों व उसके संभावित प्रभावों पर अलग-अलग राय रखी, जिससे लोग हैरान रह गये. यह शिविर शुभदर्शनी अस्पताल, रानीगंज के सहयोग से लगाया गया, जिसमें छह डॉक्टरों और नौ मेडिकल स्टाफ ने 125 मरीजों की जांच की और उन्हें मुफ्त दवाएं भी दीं.

By AMIT KUMAR | May 20, 2025 9:50 PM
feature

रानीगंज.

मंगलवार को रानीगंज के तिराट ग्राम पंचायत के चेलोद हाइ स्कूल में रेशमी ग्रुप ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया, जिसमें पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने इस ग्रुप की गतिविधियों व उसके संभावित प्रभावों पर अलग-अलग राय रखी, जिससे लोग हैरान रह गये. यह शिविर शुभदर्शनी अस्पताल, रानीगंज के सहयोग से लगाया गया, जिसमें छह डॉक्टरों और नौ मेडिकल स्टाफ ने 125 मरीजों की जांच की और उन्हें मुफ्त दवाएं भी दीं. कार्यक्रम में पश्चिम बर्दवान जिला टीएमसी के नवनियुक्त अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती और पश्चिम बर्दवान जिला परिषद चेयरमैन विश्वनाथ बाउरी दोनों उपस्थित थे. मजे की बात है कि दोनों नेताओं ने अपने विचार रखे. नरेंद्रनाथ ने दावा किया कि इसीएल की झांझरा और सोनपुर बाजार परियोजना की तरह, रेशमी ग्रुप भी क्षेत्र में व्यापक विकास और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर लायेगा.

रेशमी ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित चक्रवर्ती ने कहा कि उनकी कंपनी लगातार सामाजिक कार्य करती रहती है और यह स्वास्थ्य शिविर इसी कड़ी का हिस्सा था. उन्होंने ऑर्थोपेडिक, ईसीजी सहित विभिन्न विषयों की जांच और निःशुल्क दवा वितरण की जानकारी दी. नेताओं के अलग-अलग बयानों पर सुमित चक्रवर्ती ने कहा कि किसी भी बड़े काम को करने में छोटी-मोटी परेशानियां आती हैं, जिन्हें दूर करके ही बड़ा काम किया जा सकता है. उन्होंने जोर दिया कि रेशमी ग्रुप क्षेत्र के विकास और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें भरोसा है कि सभी परेशानियां बातचीत से दूर हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी इस दिशा में आगे बढ़ रही है.

ग्रामीण विरोध और भविष्य की उम्मीदें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version