पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ रनडीहा मोड़ से 102 नंबर रेल गेट पार कर रेलवे कॉलोनी होते हुए सिलामपुर दामोदर नदी तक बालू लेने जाने वाले सैकड़ों भारी वाहनों के कारण स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
By AMIT KUMAR | May 27, 2025 9:39 PM
पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के पानागढ़ रनडीहा मोड़ से 102 नंबर रेल गेट पार कर रेलवे कॉलोनी होते हुए सिलामपुर दामोदर नदी तक बालू लेने जाने वाले सैकड़ों भारी वाहनों के कारण स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
पुलिस की तय समयसीमा भी कागजों तक सीमित
स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो पुलिस यहां आती है और न ही किसी सिविक वॉलंटियर की तैनाती की गयी है. इस लापरवाही के कारण पूरे दिन ट्रकों का आवागमन बना रहता है.
सेना के वाहन भी हो रहे प्रभावित
इस सड़क का इस्तेमाल पानागढ़ आर्मी बेस के वाहन और सेना के जवान, ऑफिसर अपने चार नंबर गेट तक जाने के लिए करते हैं. लेकिन बालू लदे ट्रकों के कारण उन्हें भी जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों में इन वाहनों को लेकर काफी रोष है और वे प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है