पार्टी फंड को लेकर तृणमूल में गुटीय झड़प, चार जख्मी

पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद थाना क्षेत्र के देबशाला ग्राम पंचायत क्षेत्र के काकोड़ा ग्राम में पार्टी फंड को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी.

By AMIT KUMAR | June 17, 2025 9:56 PM
an image

पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के बुदबुद थाना क्षेत्र के देबशाला ग्राम पंचायत क्षेत्र के काकोड़ा ग्राम में पार्टी फंड को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी, जिससे पूरा इलाका मैदान-ए-जंग में तब्दील हो गया. हिंसक संघर्ष में चार पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गये हैं, जिन्हें सोमवार देर रात ही नजदीकी पानागढ़ ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में शेख जसीमुद्दीन को हालत चिंताजनक होने पर दुर्गापुर महकमा अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया. मारपीट में स्थानीय तृणमूल नेता भी घायल हुआ है. संघर्ष के बाद इलाके में उत्तेजना के मद्देनजर रात से ही पुलिस वहां गश्त कर रही है. मंगलवार सुबह भी गांव में तनाव देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version