जामुड़िया में स्कूल वैन से लोहा तस्करी की गयी विफल

ग्रामीणों की सतर्कता से नाकाम हुई कोशिश

By SANDIP TIWARI | April 24, 2025 10:17 PM
an image

ग्रामीणों की सतर्कता से नाकाम हुई कोशिश वैन चालक हुआ फरार, तलाश रही पुलिस जामुड़िया. जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा फांड़ी के अधीन धंसना गांव में बीती रात ग्रामीणों की सतर्कता व सूझबूझ से एक स्कूल वैन से हो रही लोहे की तस्करी नाकाम कर दी गयी. इस घटना से क्षेत्र में खलबली मच गयी. मिली जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों से एक मारुति वैन धंसना गांव में लगातार आ-जा रही थी. ग्रामीणों को पहले यह वाहन एंबुलेंस जैसा लगा, पर बाद में पता चला कि यह वैन बीरभूम जिले के एक निजी स्कूल के बच्चों को लाने-ले जाने में इस्तेमाल होता है. बीती रात लगभग 7:00 बजे ग्रामीणों को इस वैन की गतिविधियों पर संदेह हुआ. उन्होंने वाहन को रोक कर पूछताछ करने का प्रयास किया, लेकिन वैन का चालक मौके से फरार हो गया. जब ग्रामीणों ने वैन का दरवाजा खोल कर देखा, तो उसके अंदर भारी मात्रा में लोहे के सामान पाये गये. तत्काल इसकी सूचना जामुड़िया थाने के केंदा चौकी की पुलिस को दी गयी. सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वैन को अपने कब्जे में ले लिया. वैन में मौजूद लोहे की सामग्री को जब्त कर पुलिस मामले की जांच में लग गयी है. इस घटना के बारे में स्थानीय चंदन बोस ने बताया कि उन्होंने श्याम सेल कारखाने के तीन नंबर गेट से इस वैन को निकलते हुए देखा था. देर रात होने के कारण ग्रामीणों को संदेह हुआ कि स्कूल वैन इतनी रात में यहाँ से क्यों गुजर रही है. जब वैन को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें संदिग्ध सामान पाया गया. उसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस अब फरार वैन चालक की तलाश कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी में और कौन-कौन शामिल है और यह लोहा कहाँ से लाया गया था और कहां ले जाया जा रहा था. ग्रामीणों की इस सतर्कता की क्षेत्र में सराहना हो रही है, जिन्होंने एक संदिग्ध गतिविधि को समय रहते पकड़कर अपराध को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version