मामा की मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए आये भाजपा नेता की पिटाई
शनिवार शहर के विधाननगर महकमा अस्पताल के शवगृह के पास अपने मामा की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने आये संजय यादव नामक भाजपा नेता पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया. इसमें संजय यादव व उनके सहयोगी रवींद्र यादव जख्मी हो गये.
By AMIT KUMAR | June 14, 2025 9:57 PM
दुर्गापुर.
शनिवार शहर के विधाननगर महकमा अस्पताल के शवगृह के पास अपने मामा की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने आये संजय यादव नामक भाजपा नेता पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया. इसमें संजय यादव व उनके सहयोगी रवींद्र यादव जख्मी हो गये. बुरी तरह जख्मी संजय को बिधाननगर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की खबर मिलते ही आसनसोल से भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, चंद्रशेखर बनर्जी सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे एवं हमले के पीछे तृणमूल विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के होने का आरोप लगाया. संगठन की ओर से इस बाबत थाने में शिकायत की गयी है. सूत्रों की मानें, तो अंडाल के वनबहाल इलाके में शुक्रवार की रात खदान में काम करते समय एक श्रमिक की मौत हो गयी थी. मृतक भाजपा नेता संजय यादव का रिश्ते में मामा लगता था. शनिवार संजय यादव मृत मामा का पोस्टमार्टम कराने दुर्गापुर विधान नगर सरकारी अस्पताल पहुंचे. तभी कुछ युवक संग संजय का विवाद हो गया. इस दौरान युवकों ने संजय पर हमला कर बेरहमी से पिटाई कर दी. हमला में संजय यादव के साथ रवींद्र यादव नामक भाजपा कार्यकर्ता भी घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है