काली मंदिर से लाखों रुपये के गहने और नगद हुए चोरी

शहर के वार्ड 14 के अधीन कालीतला स्थित काली मंदिर में बीती रात लाखों रुपये के गहने और दानपात्र से नगद चोरी हो गये.

By AMIT KUMAR | July 16, 2025 9:32 PM
an image

दुर्गापुर.

शहर के वार्ड 14 के अधीन कालीतला स्थित काली मंदिर में बीती रात लाखों रुपये के गहने और दानपात्र से नगद चोरी हो गये. बुधवार खबर इसका पता चलते ही पुलिस वहां पहुंची और जांच में जुट गयी. सूत्रों की मानें, तो बेनाचिटी के कालीतला इलाके में वर्षों पुराना काली मंदिर है, जहांहर रोज इलाके के लोग पूजा करने आते हैं. मंदिर के पुरोहित विभाष बनर्जी ने बताया कि मंगलवार देर संध्या मां का आरती करने के बाद मंदिर बंद कर घर चला गया था.

हालांकि पुलिस चोरी पर नकेल कसी है, लेकिन चोरी बंद नहीं हुई है. मंदिर में बार-बार ऐसी दुस्साहसिक चोरी कौन कर रहा है? पुलिस को इसकी जांच कर दोषियों को सजा देनी होगी. इस बारे में पूर्व पार्षद व दुर्गापुर नगर निगम नगर प्रशासनिक बोर्ड की सदस्य राखी तिवारी ने कहा कि घटना की शिकायत थाने में की गयी है. उम्मीद है, पुलिस जल्द ही आरोपियों को धर-दबोचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version