छिनतई कांड में कटिहार गैंग के आरोपी भेजे गये जेल

आरोपियों के नाम सुजीत साहा, अशोक सिंह, राजू सिंह व विमल सिंह बताये गये हैं.

By GANESH MAHTO | May 30, 2025 11:28 PM
an image

दुर्गापुर. शहर के विभिन्न इलाकों में राहगीरों से आभूषण व नगद छिनतई के मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को रिमांड पूरी होने पर शुक्रवार को फिर महकमा अदालत में पेश किया गया. वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरोपियों के नाम सुजीत साहा, अशोक सिंह, राजू सिंह व विमल सिंह बताये गये हैं. सभी बिहार के कटिहार जिले के विभिन्न ग्रामों के रहनेवाले है .उनके खिलाफ 30 जनवरी को मामला दर्ज किया गया था. पुलिस सूत्रों की मानें, तो सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं बंगाल के अलावा बिहार के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इनके खिलाफ लूटमार व छिनतई के मामले दर्ज हैं. कुछ महीना पहले शिल्पांचल में हुई छिनतई के मामले में पुलिस टीम बिहार से उन्हें दबोच कर दुर्गापुर लायी थी. बीते एक महीने से सभी आरोपियों को विभिन्न थानाओं की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में रिमांड पर लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version