पूर्व बर्दवान में बुजुर्ग दंपती की हत्या से सनसनी, बेटा हुमायूं कबीर संदिग्ध, पुलिस ने किया अरेस्ट

पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना क्षेत्र के काशीयाडा मोड़ स्थित काजीपाड़ा इलाके में बुधवार सुबह एक बुजुर्ग दंपती का गला से कटे अवस्था में रक्तरंजित शव मिलने से पूरे इलाके में तनाव फैल गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्निफर डॉग की मदद ली और स्वयं पूर्व बर्दवान जिला एसपी भी मौके पर पहुंचे.

By AMIT KUMAR | May 29, 2025 9:45 PM
feature

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना क्षेत्र के काशीयाडा मोड़ स्थित काजीपाड़ा इलाके में बुधवार सुबह एक बुजुर्ग दंपती का गला से कटे अवस्था में रक्तरंजित शव मिलने से पूरे इलाके में तनाव फैल गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्निफर डॉग की मदद ली और स्वयं पूर्व बर्दवान जिला एसपी भी मौके पर पहुंचे.

बनगांव में हमला कर चार को किया जख्मी

पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि यही चाकू बुजुर्ग दंपति की हत्या में भी इस्तेमाल किया गया हो सकता है. अब पूर्व बर्दवान जिला पुलिस उसे अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ करना चाहती है ताकि इस मामले की सच्चाई सामने आ सके.

तीन माह पहले उत्तराखंड से लाया गया था बर्दवान

स्थानीय लोगों के अनुसार, हुमायूं मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है. हालांकि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हत्या उसने किसी विशेष मकसद से की या मानसिक असंतुलन में ऐसा कर बैठा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version