यात्रियों के लिए डिजिटल लॉकर की शुरुआत

आसनसोल रेल मंडल में अब यात्रियों को सामान रखने के लिए मिलेगी बड़ी सुविधा

By GANESH MAHTO | July 29, 2025 2:14 AM
an image

जसीडीह, आसनसोल और देवघर स्टेशन पर पहला चरण लागू

राम कुमार, आसनसोल

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आसनसोल रेल मंडल अब प्लेटफार्म पर डिजिटल लॉकर ‘सेफ क्लोक’ की सुविधा शुरू करने जा रहा है. यह सेवा खासकर उन यात्रियों के लिए उपयोगी होगी, जो यात्रा पूरी करने के बाद शहर घूमना, तीर्थ स्थानों या मंदिरों में जाना चाहते हैं और भारी सामान साथ ले जाने में कठिनाई महसूस करते हैं.

पहली बार जसीडीह, आसनसोल और देवघर में व्यवस्था

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि यात्रियों की लगातार सुविधा बढ़ाने की दिशा में यह पहल की जा रही है. पहले चरण में जसीडीह, आसनसोल और देवघर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर डिजिटल लॉकर लगाए जा रहे हैं, क्योंकि ये सभी धार्मिक और पर्यटक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल हैं. यदि यात्रियों से बेहतर फीडबैक मिलता है तो इसे अन्य छोटे स्टेशनों पर भी लागू किया जायेगा.

डिजिटल लॉकर का उपयोग कैसे करें

डिजिटल पैनल पर जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.

अपनी आवश्यकता के अनुसार मीडियम, लार्ज या एक्स्ट्रा लार्ज साइज का लॉकर चुनें.

भुगतान के बाद लॉकर उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाएगा और इसे केवल आपके मोबाइल से खोला जा सकेगा.

डिजिटल इंडिया की ओर रेलवे के बढ़ते कदम

रेलवे ने बताया कि यह पहल डिजिटल इंडिया अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. डिजिटल लॉकर पूरी तरह मोबाइल से ऑपरेट किए जाएंगे. यात्री भुगतान करने के बाद क्यूआर कोड के माध्यम से लॉकर को लॉक या अनलॉक कर सकेंगे. इससे यात्रियों का सामान पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और उन्हें भारी सामान के बोझ से मुक्ति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version