बिना टेंडर वर्षों से चल रहा मैरेज हॉल 16 साल में निगम को मिले सिर्फ “250
आसनसोल नगर निगम के वार्ड 22 के सुगम मैरेज हॉल को लेकर कांग्रेस ने करोड़ों रुपयों का आर्थिक फर्जीवाड़ा होने का आरोप लगा कर निगम की परेशानी बढ़ा दी है. सोमवार को निगम कार्यालय में कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रसेनजीत पुईतंडी ने मीडिया को आरटीआइ के कागजात दिखाते हुए कहा कि सुगम मैरेज हॉल को लेकर पूछे गये एक भी सवाल का सही उत्तर नहीं दिया गया. 16 वर्षों से यह मैरेज हॉल कल्याणपुर वेलफेयर सोसाइटी चला रही है.
By AMIT KUMAR | April 28, 2025 9:51 PM
आसनसोल.
आसनसोल नगर निगम के वार्ड 22 के सुगम मैरेज हॉल को लेकर कांग्रेस ने करोड़ों रुपयों का आर्थिक फर्जीवाड़ा होने का आरोप लगा कर निगम की परेशानी बढ़ा दी है. सोमवार को निगम कार्यालय में कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रसेनजीत पुईतंडी ने मीडिया को आरटीआइ के कागजात दिखाते हुए कहा कि सुगम मैरेज हॉल को लेकर पूछे गये एक भी सवाल का सही उत्तर नहीं दिया गया. 16 वर्षों से यह मैरेज हॉल कल्याणपुर वेलफेयर सोसाइटी चला रही है. एक कार्य्रकम के बुकिंग के लिए 50 हजार रुपये लिया जाता है. 16 वर्षों में कम से कम आठ करोड़ रुपये यहां से कलेक्शन हुआ और नगर निगम के खाते में ढ़ाई सौ रुपये जमा हुआ. आरटीआइ करने के बाद मैरेज हॉल चलाने वाली संस्था ने 18 लाख रुपये भुगतान करने की पेशकश की है. इसप्रकार अनेकों मैरेज हॉल अपने लोगों को खाने कमाने के लिए दे दिया गया है. जिसकी जांच होनी चाहिए. मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस की ओर से ज्ञापन दिया गया है. मैरेज हॉल का टेंडर कर दिया गया है.
इसे लेकर मुख्यमंत्री, मेयर, निगम आयुक्त, चेयरमैन सभी को पत्र दिया गया है और इसका हिसाब जनता के समक्ष लाने की अपील की गयी है. यदि जवाब नहीं मिलता है तो इसके खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय में मामला किया जाएगा. जो लोग सिर्फ हिंदू, मुस्लिम की राजनीति करते हैं वे लोग इन मुद्दों को लेकर बात करें. अवैध पार्किंग, अवैध तरीके से तालाब भराई, पत्थर खदान भराई, मैरेज हॉल में लूट, अवैध निर्माण में लूट का धंधा चल रहा है. कांग्रेस सभी मुद्दों को लेकर आंदोलन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है