अवैध शराब के 27 अड्डों पर पुलिस की रेड, 419 बोतल देशी-विदेशी दारू जब्त
होली के दौरान हुड़दंगियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस आयुक्त के निर्देश के बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत सभी थाना के पुलिस अधिकारी रेस हो गये हैं. पिछले दो दिनों में 27 अवैध शराब के ठेकों पर पुलिस ने छापेमारी के इनके संचालकों को गिरफ्तार किया और यहां से कुक 419 बोतल देशी व विदेशी शराब जब्त किया.
By AMIT KUMAR | March 13, 2025 9:22 PM
आसनसोल.
होली के दौरान हुड़दंगियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस आयुक्त के निर्देश के बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत सभी थाना के पुलिस अधिकारी रेस हो गये हैं. पिछले दो दिनों में 27 अवैध शराब के ठेकों पर पुलिस ने छापेमारी के इनके संचालकों को गिरफ्तार किया और यहां से कुक 419 बोतल देशी व विदेशी शराब जब्त किया. पकड़े गये सभी आरोपियों को बंगाल एक्साइज एक्ट की धारा 46(ए) के तहत मामला दर्ज हुआ. पुलिस की कार्रवाई जारी है. गौरलतब है कि होली के दौरान शांति व सुरक्षा बनी रहे, इसे लेकर पुलिस हर संभव प्रयास में जुटी हुई है. पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने सभी थाना के प्रभारी से एडीपीसी अंतर्गत पुलिस के सारे विभाग से जुड़े पुलिस उपायुक्त से लेकर निरीक्षक रैंक के अधिकारियों के लिए आदेश जारी किया है. जिसमें होली के मद्देनजर असामाजिक तत्वों, अपराधियों, वारंटी, शराब, सट्टा, किसी भी रूप में जुआ, अवैध हथियार, विस्फोटक आदि के खिलाफ विशेष अभियान चलाने को कहा गया है. इस आदेश के आलोक में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिछले दो दिनों में 27 शराब के ठेकों पर छापेमारी की. 17 जुआ के अड्डों पर छापेमारी की. पुलिस इलाके में पुलिस की नाकेबंदी चल रही है.
कहां कितनी शराब हुई जब्त, पुलिस कार्रवाई जारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है